*बांका/कटोरिया से श्रीकान्त यादव की रिपोर्ट*
बांका/कटोरिया क्षेत्र के तरगच्छा पंचायत वार्ड संख्या चार के धोबनी तरगछा गांव में लोगों को बिजली से वंचित रहना पड़ रहा है। ग्रामींणों ने बताया ट्रांसफार्मर दो वर्ष पूर्व खराब हुए हें जिनके दरम्यान तीन बार आवेदन बिजली विभाग के जेई को दिया गया है। मगर दुर्भाग्यवश अभीतक ट्रांसफार्मर नही बदला गया है। जिनको लेकर सोमवार को विभाग के खिलाफ ग्रामींणों ने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही ग्रामीणों का कहना हे कि गांव में 16 के.बी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। खराब होने पर विभाग द्वारा बगल के यादव टोले के ट्रांसफार्मर से बिजली का कनेक्शन दिया गया है। लेकिन यादव टोले के ट्रांसफार्मर पर ज्यादा लोड होने की वजह से दोनों टोलों में वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो रही है। बताया गया कि इस सम्बंध में कई बार ग्रामीणों द्वारा विभाग के अधिकारियों को आवेदन देकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई। लेकिन अब तक ग्रामीणों की समस्या दूर नहीं की गई। ग्रामीणों ने जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलकर 100 केवी ट्रांसफार्मर लगाने की मांग विद्युत विभाग से की है। ताकि गांव में रौशनी वापस आ सके। प्रदर्शन करने वालों में ग्रामीण परमेश्वर ठाकुर,सुरेश ठाकुर, नरेश ठाकुर,जामुन पांडेय,विशन देव पांडेय,मुकेश यादव,संतलाल यादव,सज्जन कुमार,सुरेन्द्र यादव, रंजित यादव,मनेजर यादव,मीरा देवी,फुलकुमारी देवी,उषा देवी,जुली देवी, रिंकू देवी अन्य शामिल थे।