चुनाव में बाधा डालने वालों से सख्ती से निपटेगा प्रशासन

Administration will tackle the obstacles in the elections

विजय सिन्हा,

देवघरः देश के महात्यौहार लोकसभा आम चुनाव, 2019 के मद्देनजर समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सुरक्षा व्यवस्था व मतदाताओं की सुविधा के साथ शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में लोकसभा चुनाव, 2019 के सफल संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को अलग-अलग पहलुओं पर गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

बैठक के क्रम में वलनरबिलीटी मैपिंग ऑफ पोलिंग स्टेशन, क्रिटिकल बूथों की मैपिंग, सामान्य, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की मैपिंग, कलस्टरों की मैपिंग, रुट चार्ट मैपिंग, मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाएं यथा-बूथों पर पानी, बिजली, रैंप, कम्यूनिकेशन आदि की मैपिंग के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी गई इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान पदाधिकारियों को कलस्टर तक पहुुंचाने तथा क्षेत्रवार रूट चार्ट एवं आवागमन की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान चुनाव की तैयारियों व सिक्यूरिटी प्लान को लेकर कई बिन्दुवार समीक्षा की गयी। इसके अलावा उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा के मद्देनजर कोई भी लापरवाही नहीं बरतने की सलाह दी। साथ हीं उन्होंने कहा कि आप सभी निर्वाचन कार्य से जुड़े है और आपका कत्तव्र्य बेहतर तरीके से मतदान कराना है।

पोलिंग पार्टी को सुरक्षा प्रदान करते हुए मतदान बेहतर तरीके से सम्पन्न कराने में अपना पूर्ण सहयोग करें। इस दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा बतलाया गया कि मतदान का समय पूर्वाहन 07ः00 बजे से लेकर 04ः00 बजे तक का निर्धारित है। इसके अलावे उन्होंने सीमावर्ती ईलाकों मे शराब व अन्य प्रकार के प्रलोभन देने की गतिविधियों पर विशेष नजर रखने को कहा। साथ हीं चुनाव के दौरान असमाजिक तत्वांे के साथ सख्ती से निपटने की बात कही। मतदान से लेकर मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने तक जिले के सभी सीमावर्ती ईलाकों में व थाना क्षेत्रों मे नाकेबंदी करने और वाहनों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखने का निदेश दिया।

बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने चुनाव वाले दिन व चुनाव की बाद क्षेत्र में सुरक्षा व शांति बनाये रखने पर विस्तृत रूप से चर्चा कर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को दिया गया। इसके अलावे उन्होंने पोलिंग बूथों व इसके आस-पास के क्षेत्रों में उचित व पुख्ता सुरक्षा प्रबन्ध करने के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया। बैठक के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के अलावे बूथों तक मतदान कर्मियों को पहुंचाने से लेकर रहने, शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग कराने सहित बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प व व्हीलचेयर आदि व्यवस्थाओं की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त द्वारा दी गई। इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निदेशित किया कि बाहर से आये पारा मिलेट्री फोर्स व पुलिस बल के जवानों की मूलभुत सभी सुविधा को दुरूस्त रखने की बात कही।

इसके अलावे उन्होेंने संबंधित सभी अधिकारियों व बाहर से आये पुलिस पदाधिकारियोें को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने की बात कही। इसके अलावे उन्होंने सभी को अपने-अपने बूथ, रूट लाईन व अन्य चुनावी गतिविधियों पर अभी से भ्रमण कर नजर बनाये रखने की बात कही। इसके अलावे बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि बूथों तक पहंुचने वाले रोड मैप के हिसाब से हीं आवागमन तय करेंगे। इसके अलावे सेक्टर व कलस्टर तक सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर कई आवश्यक निर्देश उन्होंने पदाधिकारियोें को दिया। साथ हीं सभी संबंधित अधिकारियों को लंबित मामले के निष्पादन में तेजी लाने, फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने, चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वाले असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

इसके अलावे उन्होंने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने की बात कही। बैठक के दौरान अपर समाहत्र्ता अंजनी कुमार दूबे, सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर श्री विशाल सागर, सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर योगेन्द्र प्रसाद, सीआरपीएफ, एसएसबी, सीपीएस, कोबरा, सीजीपी, सीआरपी, जेजे व छ0गु0पु0 के कमान्डर, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विकास चन्द्र श्रीवास्त, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मधुपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सारठ, साइबर डीएसपी सुश्री नेहाबाला, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकाकारी आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment