गोमो। 18 सितंबर को जदयू महिला प्रकोष्ठ की एक बैठक राजगंज अम्बेडकर क्लब में जदयू अनुसूचित जाति महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सिमा देवी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। बैठक में 22 सितंबर को राजगंज में आयोजित टुंडी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। बैठक में टुंडी विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों से महिलाओं की उपस्थिति हो इस पर चर्चा कर पंचायत प्रभारी बनाया गया। बैठक को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि जदयू पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार ने पुरे देश में महिलाओं को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई है। आज जदयू पार्टी टुंडी जैसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी महिलाओं को आगे बढ़ाना चाहती है। आगामी विधानसभा चुनाव में टुंडी में जदयू पार्टी महिलाओं को साथ लेकर सत्ता परिवर्तन करने में लगी है। टुंडी विधानसभा क्षेत्र में 22 सितंबर को विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन राजगंज, बी जी एम गार्डन में आयोजित है। कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी बूथों से महिलाओं की उपस्थिति हो इस पर काम करें। बैठक में मुख्य रूप से धनबाद जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ट के जिला महासचिव अशोक कुमार दास, रीना देवी,साजन देवी, ज्योत्स्ना देवी,बंधनी देवी, गीता देवी, संध्या देवी, ललीता देवी,काजल देवी,आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Related posts
-
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत सुनिश्चित है : सीताराम दास
गोमो। टुंडी विधानसभा के झामूमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में सीताराम दास के नेतृत्व... -
गोमो लोको बाजार निवासी मैजुद्दीन अंसारी की बेटी की शादी में शामिल हुए विधायक मथुरा प्रसाद महतो।
गोमो : लोको बाजार गोमो निवासी मैजुद्दीन अंसारी उर्फ मुखिया की बेटी शमा परवीन की शादी...