धनबाद : धनबाद जिले में गुरुवार की रात एक निजी कंपनी के सुरक्षा गार्ड की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई. सुरक्षा गार्ड की पहचान 45 वर्षीय मिथिलेश रवानी के रूप में हुई है. वह केंदुआडीह थाने के पास श्री राम कंपनी द्वारा बिछाई गई पाइप की देखरेख करता था. जहां उसकी नाइट शिफ्ट में ड्यूटी लगी थी.स्थानीय लोगों के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह मिथिलेश का शव खून से लथपथ मिला. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.केंदुआडीह थाना के इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय ने बताया कि मिथिलेश रवानी जो कि बिहार के नवादा का रहने वाला था. वह श्री राम कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड था. कंपनी नगर निगम के लिए पानी की पाइप बिछा रही है. कंपनी द्वारा केंदुआडीह थाने के पास पाइप बिछाई गई है. बीती रात मिथिलेश यहां ड्यूटी पर था. इसी दौरान किसी अज्ञात अपराधी ने पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर दी.इंस्पेक्टर ने बताया कि रात में घटनास्थल पर दो चौकीदार ड्यूटी पर थे. उनमें से एक मिथिलेश था. दूसरा भी ड्यूटी पर था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
धनबाद के केन्दुआडीह में निजी कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड की निर्मम हत्या, खून से लथपथ मिला शव
