कटकमसांडी (हजारीबाग) लुपुंग गांव में सोमवार के शाम दो समुदायों के बीच उपजे विवाद गंभीर रूप ले लिया। मामले की गंभीरता को देख पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच कर मामले को शांत कराया। इधर पुलिस ने मामले में दोनों पक्ष के संलिप्त 13 उपद्रवियों को हिरासत में लेकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इनमें सुजीत मेहता, मासूम मेहता, राहुल कुमार मेहता, नितीश कुमार मेहता, आकाश कुमार, सिकेंदर प्रसाद मेहता, कुलदीप मेहता, गुलाम मुस्तुफा, एहसान अंसारी, मो.अख्तर, इसराफिल अंसारी, अरबाज अंसारी, मो.इसहाक व इरशाद अंसारी का नाम शामिल हैं। कटकमसांडी थाना कांड संख्या 64/22 व भादवि के धारा 141, 149, 341, 323, 295 (A), 153 (A), 353, 504, 506 व 307 अंकित कर उपद्रवियों पर कार्रवाई की गई। फिलहाल पुलिस लुपुंग गांव में कैंप कर रही है।
लुपुंग गांव में दो समुदायों में उपजे विवाद में 13 गए जेल
