संवाददाता-अंगद कुमार सिंह
चान्हो- 39 पर थाना क्षेत्र के चटवाल मोड़ के निकट हुए सड़क हादसे में चान्हो थाना के चौकीदार ननकू लोहार 40 वर्ष की मौत हो गई ,ये हादसा गुरुवार के दोपहर 12:00 की है। बताया जाता है कि चान्हो में आज लगने वाले मोहर्रम मेला की तैयारी को लेकर वह थाना के निर्देशानुसार सोस की ओर जा रहे थे। सोस की ओर से आने वाले जुलूस की देखने को उनकी तैनाती वही की गई थी थाना से जाने के क्रम में चटवाल मोड़ के निकट उनकी बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे बनी नाली के ऊपर चढ़ते हुए बिजली के पोल से जा टकराया इस हादसे में वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, हादसे की जानकारी मिलते ही तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनके गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया और रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई, ननकू रघुनाथपुर पंचायत के चंपाडीह गांव के रहने वाले थे उनका एक पुत्र और तीन पुत्रियां हैं, अपने परिजन परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।उनकी और सामाजिक मौत पर थाना प्रभारी अजीम अंसारी चौकीदार संघ के किशोर ,अनुराग शिवचरण लोहार रघुनाथपुर उपमुखिया सुनिल सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया।