मुंबई में भारी बारिश की आशंका अब तक 4 की मौत

मुंबई में भारी बारिश की आशंका अब तक 4 की मौत

News Agency : एक बार फिर से मुंबई में बारिश ने आफत पैदा कर दी है, शुक्रवार से लगातार हो रही बारिश ने मुंबई की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है, मौसम विभाग का कहना है कि मुंबई में मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहेगा और सोमवार तक भारी बारिश होती रहेगी, मुंबई में आज हाई टाइड की चेतावनी जारी की है, अनुमान के मुताबिक सुबह 10 बजे समुद्र में 4m ऊंची लहरें उठ सकती हैं इसलिए विभाग ने लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है, आपको बता दें कि पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश की वजह से अंधेरी, धारावी, बोरिवली समेत करीब ten इलाकों में सड़कों पर पानी भरा हुआ है।स्काईमेट ने अगले 48 घंटे में मुंबई में 100 मिमी तक बारिश होने का अनुमान जताया है। अब तक बारिश में हुई घटनाओं के कारण तीन लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है फिलहाल पश्चिमी तट पर मॉनसून काफी सक्रिय है। पश्चिम की ओर से तेज हवाएं चल रही हैं। इनके असर के चलते मुंबई, ठाणे और पश्चिमी तट के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। बारिश की वजह से कई लोकल ट्रेनें देर से चल रही हैं और भारतीय रेलवे ने मुंबई से पुणे तक जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।मुंबई में पिछले 24 घंटों में 127 मिलीमीटर बारिश हुई है, पश्चिमी उपनगर में 170 मिलीमीटर और पूर्वी उपनगर में 197 मिलीमीटर बारिश हुई है.=, बारिश अब भी हो रही है, पिछले 24 घंटों में बारिश से जुड़े हादसों में 4 लोगों की मौत हो चुकी है, अंधेरी में करंट लगने से sixty साल की एक महिला की मौत हो गई जबकि दूसरी घटना में करंट लगने से गोरेगांव में 2 लोगों की मौत हुई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ठाणे में भी करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

Related posts

Leave a Comment