पटना : पैसे के मामले में राज्य की महिला सांसदों ने पुरुषों को पछाड़ दिया है. तीनों महिला सांसद करोड़पति हैं. इतना ही नहीं राज्य की सबसे अमीर सांसद में पहले नंबर पर वैशाली की वीणा सिंह हैं तो दूसरे नंबर पर शिवहर की रमा देवी. राज्य के 40 में से 38 सांसद करोड़पति हैं . सिर्फ दो सांसद भागलपुर के अजय मंडल और अररिया के प्रदीप सिंह लखपति हैं. लोकसभा चुनाव में राज्य में 202 उम्मीदवार करोड़पति थे.
पहले चरण में 15, दूसरे चरण में 21, तीसरे में 28, चौथे में 13, पांचवें में 24, छठे चरण में और सांतवे चरण 57 प्रत्याशी करोड़पति थे. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के सबसे अमीर सांसद में वैशाली से जीती जदयू की वीणा सिंह हैं. इनकी संपत्ति 33.92 करोड़ से अधिक है. इसके बाद नंबर आता है शिवहर से जीती भाजपा की रमा देवी. इनकी संपत्ति 32 करोड़ से अधिक है. पश्चिमी चंपारण से भाजपा की टिकट पर जीते संजय जायसवाल का. ये 19.94 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उजियारपुर से दुसरी बार सांसद बने नित्यानंद राय 18.70 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं. औरंगाबाद के सांसद भाजपा के सुशील कुमार सिंह का. ये 16.78 करोड़ से अधिक के मालिक हैं. गया से जदयू की टिकट पर जीते विजय कुमार 1.27 करोड़, नवादा से लोजपा की टिकट पर चुनाव जीते चंदन सिंह 17.67 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं. जमुई से दोबारा सांसद बने चिराग पासवान 1.84 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं. चिराग लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं. सांसदों की संपत्तिपहली बार सांसद बने झंझारपुर से जीते रामप्रीत मंडल 8.81 करोड़ और सुपौल से जीते दिलेश्वर कमैत 3.74 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. खगड़िया से जीते महबूब अली कैसर 10.99 करोड़ और मधेपुरा से जीते दिनेश चंद्र यादव 3.74 करोड़ से अधिक के संपत्ति के मालिक हैं. दरभंगा से चुनाव जीते गोपालजी ठाकुर 1.93 करोड़ के मालिक हैं. समस्तीपुर के सांसद रामचंद्र पासवान 1.93 करोड़ और मुंगेर के सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह 8.83 करोड़ के मालिक हैं. गोपालगंज के सांसद आलोक कुमार सुमन 3.27 करोड़ वाल्मिकीनगर के सांसद वैधनाथ प्रसाद महत्तो 1.79 करोड़ और पूर्वी चंपारण से छठी बार सांसद बने राधामोहन सिंह 3.37 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं. सीवान से चुनी गयी कविता सिंह 1.93 करोड़ और महाराजगंज से दोबारा चुनाव जीते जनार्दन सिंह सिग्रीवाल 1.04 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं. आरा से जीते आरके सिंह 7.99 करोड़, जहानाबाद के चंदेश्वर प्रसाद 13.92 करोड़ नालंदा के कौशलेंद्र कुमार 2.92 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं. काराकाट से सांसद बने महाबली सिंह 4.34 करोड़ बक्सर से जीते अश्विनी कुमार चौबे 4.01 करोड़ से अधिक के संपत्ति के मालिक हैं. रामकृपाल यादव 2.92 करोड़ और रविशंकर प्रसाद 3.74 करोड़ और सासाराम से चुनाव जीते छेदी पासवान 4.37 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं. मधुबनी के सांसद अशोक यादव 4.66 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. हाजीपुर से चुनाव जीते पशुपति पारस 6.28 करोड़, सारण से जीते राजीव प्रताप रूढ़ी 8.07 करोड़, सीतामढ़ी से जीते सुनील कुमार पिंटू 6.07 करोड़ और मुजप्फरपुर से चुनाव जीते अजय निषाद 29.88 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं.