पहली जीत की आस में बैंगलोर सामने कोलकाता की चुनौती

लगातार चार मैच गंवाने के बाद बेंगलोर की टीम जब शुक्रवार को कोलकाता के खिलाफ उतरेगी तो उसकी निगाहें इस सीजन की पहली जीत पर होगी। विराट की अगुआई वाली टीम में इस आईपीएल मैच के लिए कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया कि उनकी संघर्षरत टीम अब भी सही संतुलन नहीं बना पाई है लेकिन संयोजन के साथ प्रयोग जारी रहेंगे। लगातार लचर प्रदर्शन के बाद बेंगलोर बल्लेबाजी क्रम में कुछ बदलाव कर सकता है।

बैंगलोर का प्रदर्शन इस सीजन में अभी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में बेहद निराशाजनक रहा है। अपने पहले ही मैच में टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 70 रन पर सिमट गई थी। उसके बाद तीन मैचों में जीत के दर्शन नहीं हो पाए।यह मुकाबला 5 अप्रैल दिन शुक्रवार को खेला जाएगा।बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा।कितने बजे शुरू हो
भारतीय समयानुसार मैच शाम 8 बजे शुरू होगा।मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स में होगा। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर भी उपलब्ध रहेगी। लाइव अपडेट्स के लिए अमर उजाला डॉट कॉम पर भी जाया जा सकता है।

दोनों टीम इस प्रकार है:
बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, शिमरॉन हेतमायर, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, देवदत्त पडिक्कल, हिम्मत सिंह, मिलिंद कुमार , गुरकीरत सिंह मान, हेनरिक क्लासें, पवन नेगी, वाशिंगटन सुंदर, अक्शदीप नाथ, प्रयास बर्मन, कुलवंत खेजरोलिया, टिम साउथी।

कोलकाता  : दिनेश कार्तिक (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, सुनील नारायण, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, नितीश राणा, निखिल नाइक, जो डेनली, श्रीकांत मुंडे, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फर्ग्यूसन, हैरी गुरनी, केसी करियप्पा और यारा पृथ्वीराज।

Related posts

Leave a Comment