बेगूसराय से सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार को लोकसभा में मिली करारी शिकस्त के बाद भी उनकी परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है। एक मामले में बेगूसराय के नगर थाना में कन्हैया कुमार और उनके भाई प्रिंस कुमार सहित 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
दरअसल 23 मई को मतगणना के दौरान निर्णायक रुझान आने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बाजार में आतिशबाजी शुरू की थी, आरोप है कि इसी दौरान कन्हैया समर्थकों द्वारा रोड़ेबाजी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में भाजपा कार्यकर्ता बेलो कुमार ने कन्हैया कुमार, कन्हैया कुमार के भाई प्रिंस कुमार, सनोज, मोहम्मद रुस्तम सहित अज्ञात लोगों पर रोड़ेबाजी में घायल करने का मामला दर्ज करवाया है।