विराट सेना पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले के लिए तैयार

विराट सेना पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले के लिए तैयार

News Agency : वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपना पहला प्रैक्टिस मैच खेल चुकी है जहां उसे हार का सामना करना पड़ा है। कीवी टीम से हारने के बाद कोहली एंड कंपनी को समझ आ गया है कि इस बार मुकाबला आसान नहीं है। एक बार फिर से स्विंग भरी पिच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी फ्लॉप हुई और हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड के सामने भारतीय टीम 6 विकेट से हार गई। पहले प्रैक्टिस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीत कर विराट कोहली ने बल्लेबाजी का फैसला किया।

पिच पर घास थी जिसके सामने टीम इंडिया के बल्लेबाज बिखर गए और टीम को आखिरकार हार का सामना कपना पड़ा। प्रैक्टिस मैच में मिली यह हार टीम की आंखे खोलने वाली वाली है। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका से हैं। वहीं भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला 9 जून को ऑस्ट्रेलिया से है और 13 जून को टीम इंडिया तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद भारत का अगला महामुकाबला पाकिस्तान के साथ 16 जून को है। वैसे तो टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में जिस तरह की पिच मिली थी उस तरह की वर्ल्ड कप में ना मिलें।

लेकिन टीम इंडिया को गलतियों से सीख लेने की जरूरत है जिसकी वजह से ही भारत वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर पाएगा। जाहिर है वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 6 मुकाबले हुए हैं और सभी मैच में हिंदुस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की है। सबसे पहले 1992 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी फिर 1996 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की। 1996 के बाद 1999 में भी टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ अजेय साबित हुई फिर 2003 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मात दी। 2003 के बाद 2011 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई और फिर 2015 में भी पाकिस्तान ने भारत के सामने घुटने टेके हर किसी को उम्मीद है कि इस बार भी पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया अजेय साबित होगी। जिसका इशारा कप्तान कोहली ने भी कर दिया है।

Related posts

Leave a Comment