TDP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची

आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ तेलुगु देशम पार्टी ने 11 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए दल में चल रहे विरोध और विद्रोह के बीच बृहस्पतिवार की रात 126 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की। मुख्यमंत्री और टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने देर रात संवाददाता सम्मेलन में यह सूची जारी की। सूची में उनका और उनके बेटे नारा लोकेश के नाम शामिल है।

उन्होंने इसे ‘मिशन 150 प्लस’ कहा। पार्टी ने विधानसभा की कुल 175 सीटों में से कम से कम 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। नायडू ने कहा कि लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली सूची शुक्रवार को घोषित की जाएगी। लोकसभा चुनाव के साथ ही राज्य विधानसभा के चुनाव भी होंगे। 

Related posts

Leave a Comment