बड़े नेताओं से राहुल नाराज नहीं?

बड़े नेताओं से राहुल नाराज नहीं?

News Agency : लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के छोटे नेताओं के पद से इस्तीफा देने और दिग्गजों के बने रहने पर राहुल गांधी की नाराजगी की खबरों को कांग्रेस ने फर्जी बताया है। मीडिया में खबरें आई थीं कि राहुल गांधी ने सिर्फ छोटे नेताओं की ओर से ही पद छोड़ने को लेकर नाराजगी जताई थी कि खुद उनकी ओर से हार की जिम्मेदारी लेने के बाद भी बड़े नेता ऐसा क्यों नहीं कर रहे। यूथ कांग्रेस ने इन खबरों का ऐसे वक्त में खंडन किया है, जब राहुल गांधी एक बार फिर से पार्टी के कामकाज को संभालते दिख रहे हैं। सोमवार को राहुल गांधी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करेंगे। इससे पहले उन्होंने चुनावी राज्यों के नेताओं के साथ भी मीटिंग की थी। यह देखने वाली बात होगी कि क्या सीएम राहुल गांधी के समक्ष नेतृत्व का सवाल उठाते हैं या नहीं। ऐसी खबरें थीं कि राहुल गांधी ने twenty six जून को यूथ कांग्रेस डेलिगेशन की ओर से इस्तीफे न आने की शिकायत की थी। इसके अलावा किसी भी सीनियर नेता के पद न छोड़ने को लेकर भी चर्चाएं थीं, जिनमें से कई नेताओं ने चुनावी हार की जिम्मेदारी भी ली थी। यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता अमरीश पांडेय ने कहा, ‘यूथ कांग्रेस ऐसी फर्जी खबरों की निंदा करती है, जिसमें कहा गया कि राहुल गांधी ने पार्टी के किसी भी नेता की ओर से हार की जिम्मेदारी न लिए जाने पर नाराजगी जताई थी।’ भारतीय यूथ कांग्रेस की टीम ने मुखिया केशव चंद यादव के नेतृत्व में राहुल गांधी के घर के बाहर अध्यक्ष पद से उनके इस्तीफे के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इसके बाद उनकी राहुल गांधी से मुलाकात हुई थी। शनिवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्षों राम निवास रावत और सुरेंद्र चौधरी ने इस्तीफा दिया। दोनों नेताओं ने सूबे में पार्टी की करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने इस्तीफे दिए। इसके अलावा यूपी में thirty five नेताओं ने इस मांग के साथ अपने इस्तीफे दे दिए कि राहुल गांधी को अपने पद पर बने रहना चाहिए।

Related posts

Leave a Comment