बिहार में राहुल गांधी गरजे: हिंदुस्तान के टुकड़े होने नहीं दूंगा

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मौसम खराब रहने के बाद भी गया पहुंचे। गया के गांधी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्‍होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि हमलोग हिंदुस्‍तान के टुकड़े नहीं होने देंगे। उनके साथ फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतनराम मांझी, मदन मोहन झा समेत कई अन्य दिग्गज नेता मंच पर मौजूद रहे। बता दें कि गया लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन की ओर से हम प्रत्याशी के रूप में जीतनराम मांझी ही चुनाव लड़ रहे हैं। 

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले पांच साल में एक भी वादा पूरा नहीं किया है। उन्‍होंने कहा कि बेरोजगारी बढ़ गई है। न‍ बिहार में किसी को नौकरी लगी है और न ही देश में। नोटबंदी और जीएसटी से लोगों को परेशानी ही हो रही है। उन्‍होंने महागठबंधन प्रत्‍याशी जीतनराम मांझी के पक्ष में वोट मांगे।

उन्‍होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि चौकीदार तो अमीरों के घर होता है। उन्‍होंने कहा कि न 15 लाख का वादा पूरा हुआ और न रोजगार ही युवाओं को मिला। उन्‍होंने भीड़ से पूछा कि बिहार में किसी को नौकरी मिली क्‍या। उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी पर बिहार के लोगों ने 2014 में विश्‍वास कर काफी गलती की। लेकिन यहां के लाेग अब उस गलती को दोहराने वाले नहीं हैं।  उन्‍होेंने कहा कि हिंदुस्तान के टुकड़े नहीं होने दूंगा।

राहुल ने कहा कि न्याय योजना से देश के 20 प्रतिशत गरीबों को सालाना 72 हजार रुपये मिलेंगे। उन्‍होंने यह भी कहा कि लेकिन कुछ लोग सवाल करते हैं कि यह पैसा कहां से आएगा, राहुल पैसे को कहां से लाएंगे। इसे लेकर विरोधी गरीबों का मजाक उड़ा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि लेकिन मैं यह बता देता हूं कि यह पैसा अनिल अंबानी और मेहुल चौकसी के पैकेट से निकालकर देश के गरीबों को देंगे। पांच साल में आप देखेंगे कि आपके खाते में 3 लाख 60 हजार रुपए जमा हो जाएगा। वहीं मौके पर भीड़ से चौकीदार चोर है के नारे लग रहे थे।

इसके पहले गया के चुनावी सभा में जहानाबाद के राजद प्रत्याशी सुरेंद्र यादव ने कहा- सीएम जब आते हैं तो टिकारी में उन्हें भूत का डर सताता है, इसलिए बेला होकर भाग जाते हैं। जब सीएम  को पटना से गया जाने में 8 घंटे लगते हैं, तो मरीजों को कितने घंटे लगते होंगे गया से पटना जाने में कभी सोचा है? बार-बार सीएम कहते हैं कि फल्गु में पानी आएगा, 20 फीट जेसीबी से खोदाई के बाद भी पानी नहीं आ रहा है।

कांग्रेस के मगध प्रमंडल प्रवक्ता विजय कुमार ने बताया कि पूरे मगध प्रमंडल से बड़ी संख्या में महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ता इस सभा में भाग लिया। मौसम खराब होने के बाद भी राहुल गांधी गया पहुंचे। उन्‍हें सुनने के लिए लोग जमे रहे। उन्‍होंने महागठबंधन के प्रत्याशी सह पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतनराम मांझी के पक्ष में मतदाताओं से वोट करने की अपील की।

शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। छह अप्रैल, शनिवार को ही उन्होंने विधिवत कांग्रेस ज्वाइन किया था। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। पार्टी ज्वाइन करने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा  पहली बार आज बिहार की जनता के सामने दिखे।  

गया आने के क्रम में शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि आज मैं देश के भविष्य के नेता राहुल गांधी के साथ गया में मंच पर होऊंगा और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के लिए वोट करने की मांग करूंगा। ये एक बहुत अच्छा कार्यक्रम होगा…

उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा कि रातों-रात लिया गया कोई फैसला नहीं है। वे इस पार्टी के साथ लंबे समय तक चलने वाले संबंध की आशा करते हैं, क्योंकि वह एक ऐसे वफादार हैं जो जोश में नहीं, बल्कि होश में काम करते हैं। सिन्हा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के लंबे समय से कटु आलोचक रहे हैं। 

उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, ”मैं देख रहा हूं कि भाजपा की लोकतांत्रिक व्यवस्था तानाशाही में तब्दील हो गई है। वे दिन गए, जब सामूहिक फैसले लिये जाते थे।” उन्होंने गांधी-नेहरू परिवार के बारे में कहा, ”मैं उन्हें राष्ट्र निर्माता के रूप में देखता हूं। इस परिवार ने देश के प्रति काफी योगदान दिया है।”

फिल्म अभिनेता रह चुके सिन्हा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सराहना करते हुए कहा, ”वह करिश्माई, परखे हुए और सफल नेता हैं तथा भारत के भविष्य हैं। उनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है।

Related posts

Leave a Comment