राहुल गांधी ने किया पापनाशिनी नदी के पास अनुष्ठान

Rahul Gandhi did rituals near Papanashini river

New Agency : राहुल गांधी केरल दौरे के दौरान वायनाड पहुंचे. जहां से वे इस बार चुनाव लड़ रहे हैं. अमेठी के अलावा दक्षिण की वायनाड से भी नामांकन भरा है. ‘दक्षिण का काशी’ माने जाने वाले तिरुनेल्ली मंदिर में पूजा-अर्चना की और मंदिर के पास बहने वाली पापनाशिनी नदी के पास अनुष्ठान किए.

इस जगह से राहुल गांधी का एक पुराना कनेक्शन है. उनके पिता और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की अस्थियां विसर्जित की गई थीं. राहुल गांधी मलयाली वेश-भूषा ‘मुंडू’ में नजर आए. राजीव गांधी की 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेंबुदूर में बम ब्लास्ट में हत्या हो गई थी. इसके बाद उनकी अस्थियां पापनाशिनी नदी में विसर्जित की गई थीं.

Related posts

Leave a Comment