झारखंड के खरसावां में नक्सलियों ने बीजेपी कार्यालय को विस्फोट से उड़ाया

Naxalites blasted BJP office in Kharsavan of Jharkhand

News Agency : लोकसभा चुनाव 2019 के 5वें चरण के प्रचार के तहत शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की झारखंड में तीन रैलियां प्रस्तावित हैं। लेकिन अमित शाह की इस रैली से पहले ही सरायकेला जिले के खरसावां में नक्सलियों ने बीजेपी कार्यालय को विस्फोट से उड़ा दिया। पलामू के बाद अबकी बार खूंटी संसदीय क्षेत्र के खरसावां में नक्सलियों ने बीजेपी के दफ्तर पर हमला बोला है। ये हमला गुरुवार रात करीब एक बजे किया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खरसावां के चांदनी चौक स्थित भाजपा कार्यालय को उड़ाने के बाद वहां नक्‍सली पोस्‍टर भी छोड़े गए हैं जिसमें मतदान के बहिष्‍कार की धमकी दी गई है। खबर के मुताबिक, बीती रात हथियारबंद नक्सलियों ने पहले पार्टी ऑफिस में सो रहे प्रचार वाहन चालकों को अपने कब्जे में लिया। फिर उन्होंने पार्टी कार्यालय को बम से उड़ा दिया। हालांकि, बाद में पार्टी कार्यालय को उड़ाने के बाद सभी ड्राइवरों को छोड़ दिया।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता अर्जुन मुंडा लोकसभा चुनाव में खूंटी से चुनाव लड़ रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद वे पहुंच चुकें हैं जबकि एसपी चंदन कुमार सिन्‍हा भी बम विस्‍फोट की जांंच कर रहे हैं। खूंटी लोकसभा सीट से करिया मुंडा वर्तमान सांसद हैं। इस सीट के लिए half dozen मई को मतदान होना है।

अमित शाह शुक्रवार को खूंटी, कोडरमा और रांची में जनसभा करने वाले हैं। बता दें कि nine अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए एक नक्सली हमले में भाजपा विधायक भीमा मंडावी ने अपनी जान गंवा दी थी। भाजपा विधायक के काफिले पर eleven अप्रैल को लोकसभा 2019 चुनाव के पहले चरण के ठीक thirty six घंटे पहले ये हमला किया गया था। इस हमले में कुल five लोगों की जान गई थी। जबकि दो दिनों पहले ही महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने C60 की टीम पर हमला कर दिया था जिसमें fifteen जवान शहीद हो गए थे। इस हमले में sixteen लोगों ने अपनी जान गंवाई।

Related posts

Leave a Comment