सीसीएल एवं झारखण्‍ड जू अथॉरिटि के बीच एमओयू

विशेष संवाददाता द्वारा
सेन्‍ट्रल कोलफील्‍ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के सीएमडी श्री पी.एम. प्रसाद के मार्गदर्शन में सीसीएल अपने सीएसआर योजना के अंतर्गत अनेको कल्‍याणकारी योजनाओं का संचालन कर रहा है। इसी कड़ी में आज 04 दिसम्‍बर को होटल रेडिशन ब्‍लू, रांची में सीएमडी, श्री पी.एम. प्रसाद की उपस्थिति में सीसीएल एवं झारखण्‍ड जू अथॉरिटि के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर किया गया। इस एमओयू के अंतर्गत सीसीएल द्वारा ‘भगवान बिरसा बायोलॉजिकल पार्क, रांची’ से दो शेर एवं दो बाध को तीन वर्षों के लिए गोद लिया जा रहा है। सीसीएल दो शेर एवं दो बाध के देख-रेख तथा पालन-पोषण के लिए 36 लाख रूपये का व्‍यय करेगा।
सीसीएल की ओर से महाप्रबंधक (सीएसआर), श्री बाला कृष्‍णा लाडी एवं झारखण्‍ड जू अथॉरिटि की ओर से भगवान बिरसा बायोलॉजिकल पार्क, श्री जबीर सिंह ने एमओयू पर पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर प्रिंसिपल चीफ कंजर्वेटर ऑफ फोरेस्‍ट एवं फोरेस्‍ट फोर्स के प्रमुख, श्री पी.के.वर्मा (आईएफएस), प्रिंसिपल चीफ कंजर्वेटर ऑफ फोरेस्‍ट-कम-ईडी नोडल वेस्‍टलैंड डेवलपमेंट बोर्ड, श्री ए के रस्तोगी (आईएफएस), प्रिंसिपल चीफ कंजर्वेटर ऑफ फोरेस्‍ट एंड चीफ वाइल्‍डलाईफ वार्डेन श्री राजीव रंजन, अध्यक्ष झारखंड बायोडायवर्सिटी बोर्ड श्री आशीष रावत, एडिसनल प्रिंसिपल चीफ कंजर्वेटर ऑफ फोरेस्‍ट श्री एन के सिंह, श्री संजीव कुमार और निदेशक,, महाप्रबंधक (पर्या. एवं वन) श्री सौमित्र सिंह एवं अन्‍य अधिकारीगण सोशल डिस्‍टेंशिंग एवं कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुये उपस्थित थे।
इस अवसर पर सीएमडी श्री पी.एम. प्रसाद ने कहा कि सीसीएल पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है और वन्यजीव संरक्षण पर्यावरण संरक्षण का एक महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने कहा कि जानवरों को गोद लेने से जानवरों के संरक्षण के महत्व के बारे में आमजन के बीच जागरूकता बढ़ेगी।

Related posts

Leave a Comment