लालू के बड़े फाइनेंसर हैं सुभाष यादव

चतरा से राजद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे सुभाष प्रसाद यादव अकूत संपत्ति के मालिक हैं। इनका लालू यादव से कोई पारिवारिक रिश्ता नहीं है। ये पटना जिले के शाहपुर क्षेत्र के हेतनपुर गांव निवासी 52 वर्षीय सुभाष प्रसाद यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े फाइनेंसर रहे हैं। वह ब्रॉडसन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी चलाते हैं। लालू की रैलियों और कार्यक्रमों के खर्चों का ब्योरा भी सुभाष की डायरी में ही दर्ज होता था। सामान्य दिनों में भी लालू की पार्टी से संबंधित धन की जरूरतें सुभाष पूरी करते रहे हैं।

ब्रॉडसन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सुभाष यादव के ठिकानों पर फरवरी 2018 में आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की थी। पटना के दानापुर, दिल्ली और धनबाद में छापेमारी हुई थी। मरछिया देवी कांप्लेक्स में भी जांच-पड़ताल की गई थी।

वर्ष 2017 में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लालू प्रसाद पर बालू माफिया से साठगांठ का आरोप लगाया था। कहा था कि बालू माफिया की मदद से राबड़ी देवी कौड़ी के भाव लिखाई जमीन पर बिल्डर से एग्रीमेंट कर मुफ्त में 18 फ्लैट की मालकिन बन गई। सुशील मोदी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि सुभाष यादव ने पटना में लालू की मां मरछिया देवी के नाम पर कॉम्लेक्स बनाया था, जिसमें लालू परिवार के कई सदस्यों को फ्लैट गिफ्ट किया था। चार फ्लैट की रजिस्ट्री तो सिर्फ राबड़ी देवी के नाम पर हुई थी। आरोप लगने के बाद राबड़ी ने चारों फ्लैट एक दिन में ही बेच दिए थे।

सुभाष यादव, उनकी पत्नी लालती देवी और बच्चे सौरभ, नीतीश कुमार, आयुषी कुमारी व सीमा कुमारी के नाम पर चल एवं अचल संपत्ति के रूप में 8,36,96,746 रुपये हैं। साथ ही बिहार की राजधानी पटना के विभिन्न थानों में कुल 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें ज्यादातर मामले अवैध बालू खनन से जुड़े है। दानापुर व अन्य इलाकों में कुछ अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज हैं, जबकि कुछ मामले अदालत में लंबित हैं। शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दिए अपने शपथ में उन्होंने इसका उल्लेख किया है।

सुभाष यादव ने मगध यूनिवर्सिटी से बीएससी की डिग्री ली है। उनके दो बेटी और एक बेटा हैं। पत्नी, बेटी और बेटा के नाम पर भी विभिन्न बैंकों में लाखों रुपये जमा हैं। एलआइसी  में वह लाखों का प्रीमियम जमा करते हैं। उनके ऊपर करीब 52 लाख रुपये का ऋण है। ऋण की यह राशि उन्होंने विभिन्न बैंकों से ली है। घोषणापत्र के मुताबिक सुभाष यादव के पास 5,14,44,813 रुपये हैं, जबकि पत्नी लालती देवी के पास 2,79,15,383 रुपये की चल एवं अचल संपत्ति है। पुत्री सीमा कुमारी के पास 4,43,772 रुपये एवं आयुषी कुमारी के पास 3,15,185 रुपये हैं। वहीं पुत्र सौरभ नीतीश कुमार के पास 3,24,165 रुपये है। राजद प्रत्याशी के ऊपर भादवि की धारा 379,120, 420, 467,468, 471, 406 के तहत मामले दर्ज हैं।

Related posts

Leave a Comment