मैंने मोदी जैसा अभिनेता पहले कभी नहीं देखा: फारुक अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ा अभिनेता उन्होंने नहीं देखा है। गंदेरबाल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए फारुक अब्दुल्ला ने पीएम मोदी पर सिलसेलवार तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि मोदी एक मात्र सक्षम नेता नहीं हैं जो देश को चला सकते हैं, वह एक अभिनेता हैं, मैंने आजतकत उनके जैसा अभिनेता नहीं देखा है।

आपको बता दें कि फारुक अब्दुल्ला श्रीनगर से एनसी के उम्मीदवार हैं। इससे पहले फारुक अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि 70 वर्ष बाद राज्य के विशेष दर्जे का विरोध हो रहा है और इसका विरोध करने वाली शक्तियां शर्तों से पीछे हट रही हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने राज्य के विशेष दर्जे से छेड़छाड़ करने वालों का डटकर मुकाबला करेंगे। हम किसी को भी इस बात की इजाजत नहीं देंगे कि वह राज्य के विशेष दर्जे से छेड़छाड़ करे।

उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर के लिए अलग से प्रधानमंत्री की भी मांग की थी। उन्होंने कहा था कि हम अपने राज्य के लिए सदर ए रियासत और प्रधानमंत्री पद फिर से हासिल करने की कोशिश करेंगे। जिस समय अनुच्छे 370 और 35 ए के साथ छेड़छाड़ की जाएगी उसी समय जम्मू कश्मीर का बारत में विलय समाप्त हो जाएगा। उमर अब्दुल्ला यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि अगर अनुच्छेद 370 और 25ए अस्थाई है तो जम्मू कश्मीर का भारत में विलय भी अस्थाई है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं, चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे।

Related posts

Leave a Comment