कांग्रेस का दावा- पेमा खांडू के काफिले से मिली नकदी

कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू पर निशाना साधा है. कांग्रेस का दावा है कि सीएम खांडू के काफिले से नकदी मिली है. कांग्रेस ने इसका वीडियो भी जारी किया है. बुधवार को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि पासीघाट में 1.80 करोड़ रुपये  बरामद हुए. सुरजेवाला ने कहा कि चौकीदार की चोरी रंगे हाथ पकड़ी गई.

उन्होंने दावा कि रात 12 बजे पैसा बरामद, सुबह 10 बजे पीएम मोदी की रैली हुई. कांग्रेस ने कहा कि अरुणाचल के पासीघाट में नकदी जब्त की गई. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी ने कैश फॉर वोट घोटाला किया. सुरजेवाला ने कहा कि ‘कैश लो, वोट दो,’ पीएम का नारा है.

सुरजेवाला ने कहा कि RPA, 1951 में कहा गया है कि, ‘यदि कोई उम्मीदवार या राजनीतिक दल एक निश्चित सीमा (-50,000- and 1,00,000) से अधिक नकदी के साथ पाया जाता है, और उसके पास उचित तरीके से समझाने के लिए कोई दस्तावेज नहीं है, तो पार्टी को प्रथम दृष्टया दोषी माना जाएगा.इसे रिश्वतखोरी के लिए इस्तेमाल करने वाला माना जाए.’

सुरजेवाला ने दावा किया कि सीएम पेमा खांडू , डिप्टी सीएम चोवना मेन, बीजेपी के अरुणाचल इकाई के अध्यक्ष तापिर गाओ के काफिल पर आधी रात को छापा मारा गया.  सुरजेवाला ने कहा कि ‘इस मामले को लेकर ईडी और चुनाव आयोग क्या कर रहा है? वे कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं? अरुणाचल के पासीघाट में नरेंद्र मोदी की रैली से ठीक पहले मुद्दा उठा है.’

Related posts

Leave a Comment