छत्‍तीसगढ़ के मौजूदा सभी सांसदों के काटे जाएंगे टिकट

भाजपा के मुख्‍य कार्यालय में मंगलवार शाम को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है। पीएम मोदी, भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह और अन्‍य नेता भाजपा दफ्तर पहुंच चुके हैं। मंगलवार रात लोकसभा और विधानसभा के उम्‍मीदवारों की घोषणा हो सकती है। इसमें पार्टी की पहली सूची को मंजूरी दी जाएगी। इस सूची में अधिकांश प्रत्याशी 11 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के चुनाव क्षेत्रों के हो सकते हैं। इस बीच छत्‍तीसगढ़ के भाजपा प्रभारी और महासचिव अनिल जैन ने कहा कि भाजपा के सभी वर्तमान 11 सांसदों को बदला जाएगा। केंद्रीय चुनाव समिति ने इसकी मंजूरी दी है।   

छत्तीसगढ़ की कुछ लोकसभा सीटों से पिछले कई चुनाव से एक ही चेहरे चुने जा रहे हैं। इस वजह से भी पार्टी नए चेहरे बदलने का मन बना रही है। रायपुर लोकसभा सीट से रमेश बैस लगातार छह बार चुने जा चुके हैं। रायगढ़ सीट से विष्णुदेव साय लगातार चौथी बार संसद पहुंचे हैं। जांजगीर से कमला देवी व महासमुंद से चंदूलाल दूसरी बार के सांसद हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से भाजपा यहां की 11 में से 10 लोकसभा सीटें हर बार जीत रही है। तीनों चुनाव में भाजपा के 10-10 सांसद लोकसभा पहुंचे। ऐसे में इस बार भी पार्टी के सामने वही प्रदर्शन दोहराने की चुनौती है।

प्रधानमंत्री मोदी सत्ता विरोधी प्रभाव से निपटने के लिए अक्सर कई प्रत्याशियों को बदल देते हैं। ऐसे में देश के अन्‍य राज्‍यों में भी मौजूदा सांसदों के भविष्य को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। प्रत्याशी बनाने के लिए पार्टी ने कई तरह का फीडबैक मंगाया है। जहां जनता की राय ली गई है, वहीं सांसदों से भी उनके द्वारा कराए गए कार्यो का ब्योरा मांगा गया है।

Related posts

Leave a Comment