पंजाब में अरविंद केजरीवाल को दिखाए गए काले झंडे

Black flags shown to Arvind Kejriwal in Punjab

News Agency : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार से पंजाब में चुनाव प्रचार शुरू किया। लेकिन उन्हें पहले दिन ही काले झंडों का सामना करना पड़ा। अरविंद केजरीवाल ने संगरूर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भगवंत मान के पक्ष में रोड शो किया। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने उन्हें काले झंडे दिखाए। केजरीवाल शुक्रवार तक पंजाब में रहकर आप के लिए वोट मांगेंगे। अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने ड्रग्स को लेकर पंजाब की छवि खराब करने को लेकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि केजरीवाल ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान पंजाब को “ड्रग हेवन” कहकर “बदनाम” किया था। उसने आगे कहा कि बाद में अरविंद केजरीवाल ने पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया पर मादक पदार्थों के व्यापार में शामिल होने के आरोप के लिए माफी मांगी। प्रदर्शनकारी ने कहा कि केजरीवाल को बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगने की जगह पंजाब की जनता से माफी मांगनी चाहिए। मजीठिया शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और सुखबीर बादल के बहनोई हैं। पंजाब में सभी thirteen लोकसभा सीटों पर nineteen मई को सातवें और आखिरी चरण में वोटिंग होगी। वोटों की गिनती twenty three मई को होगी। साल 2014 के लोकसभा चुनाव मं आप को पंजाब में चार सीटें मिली थी। वहीं अकाली दल को four, बीजेपी को three और कांग्रेस को a pair of सीट मिली थी। बाद में विनोद खन्ना की मौत के बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस के सुनील जाखड़ ने ये सीट जीत ली थी। साल a pair of104 के लोकसभा चुनाव में कॉमेडियन और नेता भगवंत मान से आप के टिकट पर संगरुर से चुनाव जीता था। उन्हें शिरोमणि अकाली दल के सुखदेव सिंह ढींढसा को 2 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था। भगवंत मान को इस चुनाव में five,33,237 वोट जबकि सुखदेव सिंह ढींढसा को three,21,516 वोट मिले थे। कांग्रेस को one,81,410 वोट मिले थे।

Related posts

Leave a Comment