जम्मू कश्मीर के शोपियां में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू कश्मीर के शोपियां में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़

News Agency : जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले के द्रगद सुगन इलाके में सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है। जानकारी के अनुसार सुरक्षाकर्मियों को इस बात की सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकी छिपे हैं, जिसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों की ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। जिसका सुरक्षाकर्मी जवाब दे रहे हैं। इस एनकाउंटर में सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। इससे पहले गुरुवार को भी जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ हुई थी, इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था।पुलिस ऑफिसर की ओर से बताया गया था कि कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी के बाद सुरक्षाबलों ने कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन चलाया था। सोपोर इलाके में सावधानी बरतते हुए इंटरनेट सर्विसेज को बंद कर दिया गया था। मंगलवार को दक्षिण कश्‍मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हुए थे। कोकरेनाग में हुए इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने जिन दो आतंकियों को ढेर किया उसमें से एक आतंकी पाकिस्‍तानी था। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद हुआ। twenty three मई को भी पुलवामा में एक एनकाउंटर हुआ था। पुलवामा के त्राल में हुए इस एनकाउंटर में अल कायदा के संगठन अंसार गजवाल उल हिंद का सरगना और मोस्‍ट वॉन्‍टेड आतंकी जाकिर मूसा मारा गया था

Related posts

Leave a Comment