बक्सर : एसडीएम से बदसलूकी मामले में भाजपा प्रत्याशी अश्विनी कुमार चौबे को मिली जमानत

पटना / बक्सर : केंद्रीय मंत्री व बक्सर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी अश्विनी कुमार चौबे को बक्सर में एसडीएम केके उपाध्याय के साथ बदसलूकी करने के मामले में स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी है. बताया जाता है कि एसडीएम केके उपाध्याय ने अश्विनी चौबे के काफिले को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर रोक दिया था. उसके बाद भाजपा प्रत्याशी एसडीएम से उलझ गये थे. घटना 30 मार्च की है. 

मालूम हो कि लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के पालन के तहत बक्सर संसदीय क्षेत्र में वाहनों के दुरुपयोग मामले में केंद्रीय राज्यमंत्री व बक्सर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अश्विनी कुमार चौबे के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. इधर, भाजपा उम्मीदवार अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि बक्सर का सर्वांगीण विकास हमारा उद्देश्य है. हर क्षेत्र में बेहतर करने का प्रयास किया गया है. केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि आज देश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है. प्रगति के साथ बक्सर भी कदमताल कर रहा है. 

Related posts

Leave a Comment